छोटा भाई ने की बड़ा भाई को कुदाल से मारा घटनास्थल मौत
रमेश कुमार उपाध्याय/कोईलवर। कोईलवर थाना क्षेत्र के राजपूतान पचैना गांव में आपसी जमीनी विवाद में छोटे भाई ने अपने सहोदर भाई को गर्दन पर कुदाल से वार कर मार डाला जिससे बड़े भाई की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।मृतक स्थानीय गांव के स्व.शिवजी सिंह के पुत्र रविन्द्र सिंह 60 वर्ष बताया गया है।सूत्रों के मुताबिक बड़े भाई ने छोटे भाई का कोई हिस्सा जमीन बेच दिया था।जो छोटे भाई ने पैसा की मांग की इसी विवाद को लेकर दोनों भाईयों छोटे भाई अशोक सिंह व बड़े भाई रविन्द्र सिंह मे मारपीट शुरू हो गया जिससे गुस्साए छोटे भाई ने घर से कुदाल निकाल बड़े भाई पर अंधाधुंध वार कर गर्दन व अन्य कई जगहों पर काट दिया

जिससे बड़े भाई रविन्द्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।वहीं गांव में हत्या होते ही लोगों मे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।हालांकि स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दिया है।पुलिस घटनास्थल पहुंची और गांव से भाग रहे आरोपी भाई को खेत से खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के नेतृत्व दरोगा विजय कुमार सिंह व पुलिस बलों के जवान मौके पर मौजूद थे।