सहार पीएचसी में 125 लोगों का हुआ स्वाब सैंपल कलेक्शन

(एहराज़ अहमद/सहार):-सहार प्रखंड में अन्य राज्यों से आए तथा क्वॉरेंटाइन केंद्रों रह चुके प्रवासियों का विशेष रूप से सहार पीएचसी में स्वाब सैंपल कलेक्शन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला से सहार पीएचसी में लैब टेक्नीशियन की टीम में चंद्र भूषण सिंह एवं मनोज कुमार के साथ सहार हॉस्पिटल से उमा शंकर, केयर इंडिया के वरुण मिश्रा की निगरानी में कुल 125 लोगों का स्वाब सैंपल जांच को भेजा गया।

सहार पीएचसी हॉस्पिटल से सैंपल की कलेक्शन हरेक मंगलवार को लिया जाएगा जिसके लिए पहले हॉस्पिटल से ही रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन के निर्देश पर लैब टेक्नीशियनों के द्वारा इकट्ठा किया गया स्वाब सैंपल सीधा पटना आईजीआईएमएस भेजा जाएगा।

सहार स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक संजीव कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि कुल 200 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिनमें 125 लोगों का सैंपल कलेक्शन हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में बाहर से आए प्रवासियों एवं पाए गए पॉजिटिव लोगों के आसपास रहने वाले लोगों को आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम के द्वारा जानकारी दे दी गई थी। जिनके बाद यह सभी लोग आए यह प्रक्रिया हर मंगलवार हॉस्पिटल परिसर में जारी रहेगी।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275