कोसी नदी की खाक छानती रही एसडीआरएफ की टीम नहीं मिले लापता युवक
(रितेश हन्नी,सहरसा) – जिले के महिषी प्रखंड में गुरुवार को कारू बाबा स्थान के समीप कोसी नदी में नहाने के क्रम में लापता दो युवकों की तलाश एसडीआरएफ की टीम करती रही। हालांकि समाचार प्रेषण तक युवक बरामद नहीं हो पाए थे।

एसडीआरएफ के सबइंस्पेक्टर वाजिद लाल दास, हेड कांस्टेबल व छह अन्य जवान बाबा कारू स्थान से विभिन्न घाट राजनपुर, घोघसम घाट, बिशनपुर घाट, बेलवाड़ा घाट तथा कठडुमर घाट इत्यादि लगभग सात किलोमीटर तक दोनों लापता युवक की तलाश करते रहे,

लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिल पाई। वहीं नदी में युवकों की तलाश को देखने के लिए स्थानीय लोगों की हुजूम मेले की तरह उमड़ी रही।