चौकीदार पुत्र से अपराधियों ने दिन-दहाड़े लूटी बाईक

त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, बाईक बरामद

(जितेन्द्र कुमार,बिहिया):-भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआ बाल से बुधवार की शाम में दिन-दहाड़े चार की संख्या में रहे अपराधियों ने एक चौकीदार पुत्र के साथ मारपीट करते हुए उसकी बाईक छिन ली। घटना को लेकर बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव के चौकीदार व कौड़िया निवासी पूना पासवान के पुत्र मोहन कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी।दर्ज प्राथमिकी के आधार पर थानाध्यक्ष शशिकांत कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी और बुधवार की देर रात तक छापेमारी कर घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप नदी किनारे एक झुरमुट में छिपाकर रखे गये बाईक को भी बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल जमुआ निवासी स्व. दिनेश यादव के पुत्र मनोज यादव, शिव कुमार यादव के पुत्र जितेन्द्र यादव व वहीं के गुप्तेश्वर यादव के पुत्र दीपू यादव को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना में शामिल एक अन्य अपराधी जमुआ निवासी स्व. दिनेश यादव का पुत्र गुड्डु यादव फरार है।बताया कि गुड्डु यादव हाल हीं में बाईक लूट कांड के एक मामले में जेल से छूटकर आया है

जबकि पकड़ा गया दीपू यादव हत्या के एक मामले में हाल हीं में जेल से छुटा है। जानकारी के अनुसार चौकीदार पुत्र जमुआ गांव में अपनी बहन के ससुराल से मिलकर बाईक से लौट रहा था। इसी दौरान जमुआ बाल पर उक्त चारों ने उसे रोककर मारपीट किया और बाईक लूट ली जिस पर त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने तीन को दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये सभी लोगों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य अपराधिक मामलों में उनकी संलिप्तता की भी जांच पड़ताल की जा रही है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275