हौसले बुलन्द चोरों द्वारा ATM क्षतिग्रस्त कर नगदी उड़ाने का प्रयास रहा विफल, ATM में लगे CCTV की पड़ताल में जुटी पुलिस
(रितेश हन्नी,सहरसा) – जिले के पुरब बाजार स्थित ATM मशीन को बेख़ौफ़ अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने ATM तोड़कर उसमें रखे रुपये चुराने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। मामला सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार कॉलेज गेट मुख्य रोड स्थित की है। जहां चोरों ने PAYTM के ATM मशीन को चोरों ने ATM मशीन को तोड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि देर रात अज्ञात चोरों द्वारा ATM मशीन तोड़कर रुपये चुराने की कोशिश की गई सुबह जब लोगों की नजर टूटे हुए ATM मशीन पर पड़ी तो इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी गई। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंच पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जिस तरह से बेख़ौफ़ चोरों ने शहर के मुख्य रोड स्थित ATM मशीन को निशाना बनाया है

इस घटना से चोरों द्वारा पुलिस के लिए खुलेआम चुनौती देने से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ATM के आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरों की पहचान कर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।