बड़हरा में अनोखा ऐतिहासिक जन संवाद रैली होगा:-आशा देवी
(धर्मेन्द्र कुमार, बड़हरा ):-बड़हरा की पूर्व विधायिकाश्रीमती आशा देवी ने कहा कि कृष्णगढ सरैया मंडल में होने वाले बिहार जनसंवाद डिजिटल रैली ऐतिहासिक होगा श्रीमती आशा देवी ने कहा कि बड़हरा में पहली बार वर्चुअल रैली पार्टी द्वारा कृष्णागढ़ में आयोजित की जा रही है पार्टी ने इसके लिए विशेष व्यवस्था की है जब तक जनसंवाद पर वर्चुअल रैली को लेकर सारी लिंक बड़हरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं के अलावा 25 हजार से ज्यादा भाजपा के समर्थकों ने लिंक को डाउनलोड किया है यह जनसंवाद कार्यक्रम कई नए रिकॉर्ड स्थापित करेगी बड़हरा विधानसभा के 314 बूथ पर एनडीए के जीत के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं

एनडीए सरकार की उपलब्धियों में राम मंदिर धारा 370 हटाना तीन तलाक उज्जवला योजना, प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन, अपने आने जाने का रेल किराया गरीब रोजगार योजना की जानकारी जनसंपर्क अभियान के माध्यम से पत्रक वितरण कर घर तक पहुंचाई जा रही है दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा सात निश्चय के तहत हर घर नल जल गली नली एवं लिंक रोड का पक्की करण बिहार के 18 लाख लोगों को नए राशन कार्ड का वितरण एवं लालटेन जब से एलईडी युग तक पहुंचाने के लिए नीतीश जी एवं मोदी जी की जुगल जोड़ी के संदेश को डिजिटल रैली द्वारा बताई जाएगी वर्चुअल रैली की सभा का संबोधन श्रीमती आशा देवी पूर्व विधायिका बड़हरा करेंगी रैली के मुख्य वक्ता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय जी होंगे सभा की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रेम रंजन चतुर्वेदी जी करेंगे एवं मंच का संचालन श्री भगवान सिंह करेंगे सभा में भाजपा के जिला अध्यक्ष के सभी वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष युवा अध्यक्ष किसान मोर्चा अध्यक्ष एवं सभा में उपस्थित रहेंगे में विशेष रुप से भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रभारी श्री संजय राय जी शामिल होंगे वर्चुअल रैली का बड़हरा के पांचों मंडल अध्यक्ष युवा अध्यक्ष किसान मोर्चा अध्यक्ष अपने-अपने मंडल के मुख्यालय से रैली का अपने अपने कमेटी से जुड़कर सफल बनाएंगे