आसमान से मौत बनकर गिरा ठनका 17 वर्षीय युवक की मौत
(रितेश हन्नी,सहरसा) – जिले के कनरिया ओपी क्षेत्र के धनपुरा पंचायत के भंवरी गांव में गुरुवार को दोपहर मवेशी का चारा लेकर आ रहे 17 वर्षीय रवि कुमार, पिता बिरेंद्र पासवान की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना कनरिया ओपी पुलिस को दिया।

सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। कनरिया ओपीध्यक्ष सुशील कुमार मरांडी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मवेशी का चारा लेकर आ रहे 17 वर्षीय रवि कुमार की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है। बेवक्त रवि की मौत की खबर सुनकर स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।