डिजिटल तरीके से संभावना स्कूल ने जारी की रिजल्ट, ऐसे देख सकते हैं अभिभावक परिणाम
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार,आरा
आरा:–लॉक डाउन के बीच संभावना आवासीय उच्च विधालय ने वार्षिक परीक्षा के डिजिटल माध्यम के तहत वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

आरा शहर के संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के प्रबंधक इस बात की जानकारी दी है।विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा नर्सरी से कक्षा 9 तक के 27 सौ बच्चों डिजिटल माध्यम के तहत परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि अभिभावक अपने बच्चों का गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने सेलफोन से विद्यालय का नाम (संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, आरा/संभावना पब्लिक स्कूल, आरा) सर्च करेंगे।

इसके पश्चात अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालेंगे। तत्पश्चात अभिभावक के मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। जिसकी सहायता से छात्र-छात्राएं या उनके अभिभावक अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर रिजल्ट के लिए शुभकामनाएं दी। यह जानकारी उप प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र कुमार वर्मा ने दी।
विज्ञापन


जनहित में
