
छातापुर में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह “बबलू” के अभिनंदन को लेकर हुआ समारोह का आयोजन
सोनू कुमार भगत/छातापुर/सुपौल:-छातापुर के मिडिल स्कूल प्रांगण में शनिवार को छातापुर के बिधायक नीरज कुमार सिंह “बबलू” जो कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बने है। उनके मंत्री बनने के बाद पहली बार विधान सभा क्षेत्र में आने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय एन डी ए कार्यकर्ता व आमजन शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री बबलू को शॉल, माला, बुके तथा चांदी के मुकुट पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री बबलू ने कहा कि जनता की समस्या की समाधान करना,बेरोजगार नोजवानों को रोजगार दिलाने की प्रयास करना हमारा पहली प्रथिमिकता है।कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने छातापुर विधानसभा क्षेत्र को सौगात देने का कार्य किया है। जिसके तहत उन्हें मंत्री पद की जिम्मेवारी मिली है। उन्होंने कहा कि मंत्री पद का महत्व छोटा नही होता है इसका बड़ा महत्व है।
उन्होंने देख लिया है कि विधायक का क्या महत्व होता है। वही किसी विधानसभा क्षेत्र से मंत्री बनने पर क्षेत्र का कितना सम्मान होता है। उन्होंने अपने मंत्री बनने पर आमजनो कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आमजनो ने उनपर विश्वास करके उन्हें जो यह सम्मान तथा जन कल्याण को लेकर यह मंत्री पद दिलवाने का कार्य किया है उनके लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि आमजनों तथा कार्यकर्ताओं के विश्वास पर खड़ा उतरने का कार्य किया जाएगा। कहा कि मंत्री बनने के बाद व्यस्तता बढ़ जाती है क्योंकि पद की जिम्मेवारी बढ़ी होती है। कहा राज्य भर तथा देश के कार्य को भी देखना पड़ता है। लेकिन क्षेत्र के सर्वांगीण विकाश को लेकर संकल्पित बने रहेंगे। उन्होंने कहा की जिस उम्मीद व विश्वास से स्थानीय जनों ने हमारे बीमार रहने के बावजूद भी मेरे पीछे में चुनाव प्रचार कर हमें जिताया उस विश्वास व उम्मीद पर खड़ा उतरने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा मंत्री बनने के बाद हमारी जिम्मेदारी बढ़ गयी है हो सकता हमारा मिलना जुलना थोड़ा कम हो सकता है परन्तु विशेष परिस्थिति में भी स्थानीय नेता व कार्यकताओं को अपनी समस्या से जरूर अवगत करा देंगे ताकि उनके द्वारा हम तक पहुँचे आप की समस्या का समाधान कर सकूं। उन्होंने कहा कि अभी एक महीने तक बिधान सभा सत्र में भाग लेने के चलते दूर रहूंगा परन्तु सत्र समाप्त होते ही बिधान सभा के सभी पंचायतों में जनता दरवार लगा कर लोगों की समस्या सुनने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जो मंत्रालय मिली है उसके तहत पर्यावरण को स्वच्छ रखने , शुद्ध जल की व्यवस्था आदि के कार्य भी संकल्पित होकर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री के सपना आत्म निर्भर भारत तथा मुख्य मंत्री का सपना आत्म निर्भर बिहार के तहत भी कार्य किया जाएगा। इसके तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, विजय शंकर चौधरी उर्फ खोखा बाबू, शालिग्राम पांडेय, फेक नारायण मंडल, केशव कुमार गुड्डू, सूरज चंद्र प्रकाश, शिव कुमार भगत, बैध नाथ भगत, किशोर कुमार मुन्ना, शुशील कर्ण,भाजपा मीडिया प्रभारीराम टहल भगत, रंजीत मिश्र, गौरी शंकर भगत,राघवेंद्र झा राघव, विनय कुमार सिंह, विनीता देवी, ललिता देवी, गायत्री देवी, प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना,सिद्यार्थ सिद्धू, सीता नंद झा, आशीष कांत झा, जवाहर प्रसाद सिंह, नरेंद्र ऋषिदेव, शंकर सहनी, पवन हजारी, चंद्रदेव पासवान, भोगेन्द्र कुमार राजा, ललितेश्वर पांडेय, सत्यप्रकाश कुमार, मनोज कुमार राय आदि थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा संचालन मंडल अध्यक्ष सुशील प्रसाद कर्ण ने की। कार्यक्रम के दौरान छातापुर के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत निवासी भाजपा कार्यकर्ता दरोगी शर्मा के बीते दिन हुए असमायिक निधन पर मंत्री ने शोक व्यक्त किया। कहा कि दिवंगत श्री शर्मा पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे।