पिरौटा मुखिया अपने पंचायत के लोगो के लिए लंगर का विशेष आयोजन किये
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार,आरा
आरा:-पिरौटा मुखिया अपने दरवाजे पर अपने पंचायत के लोगो के लिए लंगर का विशेष आयोजन किये है कोरोना महामारी को लेकर सदर प्रखंड के पिरौटा पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति विजय यादव के द्वारा पिरौटा पंचायत में लंगर चलाया चलाया जा रहा है ।पिछले दो दिनों से पंचायतों में चावल साबुन वितरण किया जा रहा है।

आज आज तीसरा दिन है लोगों के लिए विशेष लंगर का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ो सैकड़ो लोगो ने भोजन किया। स्थानीय मुखिया जी का कहना है कि जबतक लॉक डाउन रहेगा रोज कुछ न कुछ रोज सामग्री व भोजन का व्यवस्था होते रहेगा।विजय यादव ने कहाँ कि तन मन और धन से हमेशा जनता की सेवा करता रहूँगा..
वही जाप के युवा जिला अध्यक्ष रघुपति यादव ने
कहाँ की जबतक तन में प्राण है हम लोग किसी को भूख से मरने नहीं देंगे ।

वही सुप्रसिद्ध गायक व नायक हरीओम ने भी लोगो को बैठाकर खाना खिलाया और सभी का झूठे पत्तल अपने हाँथो से फेका ।
अन्य सहयोगियों में उप मुखिया ओमप्रकाश यादव ,संतोष ठाकुर ,राजेश रजक मनलाल यादव, रामचंद्र यादव ,दिलीप मिस्त्री, टुनु मिस्त्री, पप्पू यादव, रविन्द्र यादव,कमल यादव, विकाश यादव,व अन्य सभी…
