
सहरसा के दो बड़े कर्मयोगी को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर किया गया याद
रितेश हन्नी/सहरसा – गुरुवार को निर्माण मंच द्वारा दो बड़े कर्मयोगी लोकप्रिय समाजसेवी व अधिवक्ता त्रिवेणी कुमार सिंह और विधि महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य तारानंद सिंह को याद करते हुए गंगजला स्थित तिरंगा चौक पर मंच के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता गजेंद्र कुमार सिंह ने की तथा मंच संचालन त्रिभुवन प्रसाद सिंह जी ने किया। दोनों महान पुरूषों का निधन बीते दिनों हो गया। नव निर्माण मंच के संस्थापक पूर्व विधायक किशोर कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि त्रिवेणी बाबू सामाजिक समरसता के प्रतीक थे जीवन भर समाज में सदभाव एवं भाईचारा कायम रहे उसके लिए काम करते रहे।
वे कभी दलीय सीमा में रहकर काम नही किये।बड़े घर मे जन्म लेकर हमेशा गरीबों की चिन्ता करते थे। यही कारण रहा इनके मुखिया कार्यकाल में 20 वर्ष तक इनके पंचायत का एक भी मुकदमा थाना में दर्ज नहीं हुआ। 30 वर्ष तक निर्विरोध मुखिया रहे और आजीवन पैक्स के अध्यक्ष रहे लेकिन कोई दाग इनपर नही लगा। उनकी साख, ईमानदारी एवं सिषपक्ष के कारण हर सामाजिक पंचायत में लोग उनकी उपस्थिति चाहते थे। अधिवक्ता व्याख्यता के रूप में भी अपनी कर्तव्यपरायणता को बरकरार रखा।
गायत्री शक्ति पीठ एवं मानस मंदिर के लिए न शिर्फ़ जमीन दिया बल्कि उसके निर्माण में अहम भूमिका निवर्हन किया। वे गायत्री शक्ति पीठ के आजीवन ट्रस्टी थे। वही विधि महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य तारानंद सिंह जमीदार परिवार पैदा लेकर हमेशा सामंती मिजाज से दूर रहे। जहां एक अधिवक्ता के रूप में उनका लंबा कार्यकाल रहा वही आर एम लॉ कॉलेज सहरसा में अंशकालिन व्याख्यता के रूप में24 वर्ष तक अपनी सेवा दी। प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में उन्होंने कॉलेज का ऐतिहासिक विकास किया। वे मिलनसार और नेकदिल इंसान थे। इन दोनों का जाना सहरसा की अपूरणीय क्षति है। सी पी आई नेता ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि त्रिवेणी बाबू बड़े सामाजिक सरोकार के व्यक्ति थे।उनका चले जाना एक युग का अंत है। उन्होंने कहा कि हम किसी महान व्यक्ति की श्रधांजलि सभा उनके लिये नही बल्कि अपने भविष्य को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए मनाते हैं। नव निर्माण मंच के संस्थापक पूर्व विधायक किशोर कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हेतु साधुवाद दिया।
उक्त मौके पर प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह, बलराम सिंह, वार्ड पार्षद राजेश कुमार सिंह, पिंटू सिंह, कन्हैया जी, रमन ठाकुर, सुभाष चन्द्र झा, विनय कुमार मिश्र, राणा रणधीर सिंह, विवेक सिंह, संदीप पंकज, ध्रुव सिंह, संजीव कुमार सिंह, कामेश्वर यादव, मो० इसराइल राइन, मो० अकबर हुसेन, कुंदन मिश्रा, नरेश शर्मा, सरोज सिंह, विभाष आनंद, रिंकू सिंह, सुभम सिंह, मिथिलेश ठाकुर, विजेंद्र यादव, वीर बाबू, कैलाश शर्मा, बिजेंद्र ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, शिव शंकर ठाकुर, पवन ठाकुर, गणेश ठाकुर, चंदन यादव, सोनू, अरुण कुमार, बबलू सिंह, अजित सिंह, विकाश मिश्रा, करनजीत, लकुमान अली, नवीन निशांत, पंचम सिंह, महबूब अली, अतुल पराशर, जिबेन्द्र नारायण झा सहित अन्य मौजूद रहे।