
पाँच से अधिक कांडो का वांछित समेत अन्य हथियार व कारतुस के साथ गिरफ्तार
दो 7.65 बोर का पिस्टल, एक देशी कट्टा, पाँच 7.65 बोर एवं दो .315 बोर का जिन्दा कारतुस समेत तीन मोबाईल बरामद
रितेश हन्नी/सहरसा – एक बार फिर बेहतर पुलिसिंग का परिचय देते हुए पुलिस ने सहरसा जिला के पाँच कांड एवं दरभंगा जिला के हत्या के कांडों में वांछित फरार अभियुक्त समेत तीन अपराधकर्मी को हथियार व कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र स्थित सराही नया बाजार में सहरसा जिला के पाँच कांड एवं दरभंगा जिला के हत्या के कांडों में वांछित फरार अभियुक्त दीपक कुमार अपने घर पर हथियार के साथ पहुँचा हुआ है। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के सत्यापनोंपरांत सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष राजमणि सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के द्वारा छापेमारी कर सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सुखासनी निवासी जेल में बंद कुख्यात अपराधी पारो यादव के पुत्र वांछित दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया।
उसके पास से पुलिस ने एक 7.65 एमएम का पिस्टल, एक देशी कट्टा, छः जिन्दा कारतुस एवं मोबाईल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं बीती देर रात सदर थाना क्षेत्र के गाँधी पथ में कॉरेक्स बेचने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर गोलीकांड के मुख्य आरोपी गाँधी पथ निवासी मौसम कुमार एवं उसके सहयोगी मीर टोला निवासी कोमल कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने उसके पास से गोलीबारी में प्रयुक्त एक 7.65 एमएम का पिस्टल, दो जिन्दा कारतुस एवं दो मोबाईल बरामद किया है। ज्ञात हो कि बीती रात शहर के वार्ड नं० 8 निवासी बिटटू कुमार को मीर टोला वार्ड नं 7 निवासी मौसम कुमार सहित अन्य ने कॉरेक्स बेचने को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर जख्मी कर दिया, जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। वहीं गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष राजमणि, एएसआई अयुब अंसारी, सिपाही कारू सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।