
Jagdishpur:- पहले दिन कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी निष्कासित,कड़ी सुरक्षा के बीच ली जा रही है परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा
● एसडीएम ने सैंटरो पर पूरे दिन किया निरीक्षण
● पूरे जोश के साथ परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेते देखे
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा बुधवार को जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासनिक कड़ी सुरक्षा के बीच सात परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुआ। परीक्षा का आगाज प्रथम दिन होने के कारण केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने से पहले ही परीक्षार्थियों की काफी भीड़ देखने को मिली। जगदीशपुर व विहिया में पूरे जोश के साथ परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेते देखे गए। परीक्षा के दौरान बिहिया स्थित यूनिवर्सल प्लस टू विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में विज्ञान विषय का परीक्षा दे रही एक परीक्षार्थी (छात्रा) को निष्कासित किया गया। एसडीएम सीमा कुमारी क्लास में निरीक्षण के दौरान छात्रा को चिट करते हुए रंगे हाथों पकड़ा और परीक्षा से निष्कासित कर दिया।
छात्रा की निष्कासित के बाद परीक्षा हॉल में परीक्षा दे रहे हैं अन्य परीक्षार्थी छात्रों में खलबली मच गयी। बता दे कि पूरे दिन परीक्षा के दौरान एसडीएम ने कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर लगातार सेंटरों पर निरीक्षण करती रही। उन्होंने कहा कि परीक्षा में नकल (चिट) करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इधर, परीक्षा शुरू होने से पहले ही सेंटरों पर कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात दिखे। जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन भी दल बल के साथ सेंटर पर आते-जाते रहे।