गड़हनी में बसंत पंचमी के अवसर पर महावीरी जुलुस का आयोजन

 

रिपोर्ट:-अल्ताफ हुसैन/गड़हनी:-प्रखंड के गड़हनी में बसंत पंचमी के अवसर पर महावीरी जुलुस का आयोजन पूजा कमिटी के लोग ने किया, वही पूरा गांव में हनुमान के प्रतिमा लिए श्री राम भक्त जय श्री राम का जयकारा पूरे गाँव मे गूंजा दी।शिव मंदिर पुरानी बाजार गड़हनी से हजारो की तादात में लोग हाथी,घोड़ा व ऊँट एवं बैंड बाजा के साथ पूरे गाँव का भ्रमण किया।वही गाँव से होते हुए  गड़हनी प्रखंड का हृदय स्थली गोला बाजार से गड़हनी नया बाजार हो कर वापसी में पूर्व प्रमुख सुनय परमार के दरवाजे पर रखकर बच्चों ने करतब दिखाया।

दूसरी ओर जुलुश में हजारों की भीड़ में प्रखंड की कई हस्तियां शामिल हुई।जुलूस प्रमोद यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जुलुश में बजरंग दल कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा और साथ ही गड़हनी संयोजक धर्मेन्द्र केशरी उर्फ टुनटुन ने बताया कि जुलुश शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया वही ही अगले वर्ष का महाबीरी जुलुश इस बार के जुलूस से और भब्य होगा।इधर चरपोखरी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार व गड़हनी थाना प्रभारी संतोष कुमार के साथ ही जिले के आधा दर्जन थाना के थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ मुस्तैद दिखे।बतादे की थाना प्रभरी के कड़ी मशक्कत के बाद जुलूस शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ।वही चरपोखरी थाना प्रभारी ने बताया कि जुलुश शांति पूर्ण संपन्न करा दिया गया।दूसरी ओर जुलुस के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि इस बार जुलुस शांति से संपन्न हुआ,अगले वर्ष जुलुश का बृहद रूप दिया जायेगा।अंचलाधिकारी उदयकांत चौधरी पुरे जुलुस का मॉनिटरिंग करते रहे।

इस मौके पर यमुना प्रसाद ,रामबाबू गुप्ता, विश्वनाथ साह, उपेंद्र केशरी शिक्षक जितेंद्र यादव,बुधन जी,जगनारायण सिंह यादव, आनन्द कुमार सिंह उर्फ छोटन सिंह,विष्णु केशरी,जितेंद्र सिंह,हरिहर केशरी,पूजा प्रभारी- राहुल कुमार,दीपांशु शर्मा, तारकेश्वर केशरी चंदन सोनी, सोनू, नीरज गुप्ता, राहुल सोनी,पिन्टू रजक, लड्डू कुमार,, अन्तराज केशरी अशोक केशरी,,भोला केशरी,भाई नरेश,हरिद्वार सोनी,शम्भु सोनी, सहित हजारो लोग उपस्थित थे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275