
ऐतिहासिक नगरी में निकाली गयी महावीरी झंडा की जुलूस
आस्था
● चौक-चौराहे पर तलवारबाजी व छड़ी खेल का किया प्रदर्शन
● जय श्री राम व जय बजरंगबली के जयघोष से गुंजायमान उठा नगर
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- बसंत पंचमी पर ऐतिहासिक, धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी जगदीशपुर नगर में श्रद्धा व आस्था के बीच महावीरी झंडा की जुलूस निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में राम भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया। जुलूस पूरब मोहल्ला व महावीरी झंडा जुलूस समिति के द्वारा निकाली गयी। जुलूस ढोल नगाड़े के साथ बजरंगबली के जयकारे लगाते हुए प्रारंभ हुई, जो नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरकर थाने के पास जाकर समापन हो गया।
परंपरागत तरीके से निकाली गई जुलूस में शामिल बुजुर्ग व युवाओं ने भ्रमण के दौरान चौक-चौराहे पर तलवारबाजी व छड़ी खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों से वाहवाही लूटी। इस दौरान जय श्री राम, जय बजरंगबली के जयघोष से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। इसके पहले सर्व मनोकामना स्थान महावीर मंदिर में भक्तों ने महावीरी झंडा व शस्त्र पूजन वैदिक मंत्रों के बीच कराया।
इस मौके पर जवाहर शर्मा, अवधेश प्रसाद, रामसकल चौधरी, विजय चौधरी, सुरेश यादव, बिक्रम सिंह, अवधेश चौधरी, विनय मिश्रा, जगदीश चौधरी, शंकर पासवान, राजू राम, मोती पहलवान, संजय यादव, चन्द्रमा यादव, मोतीलाल शर्मा, विवेक गुप्ता, पंकज गुप्ता, मनजीत सिंह, सूरज गुप्ता, गोलू गुप्ता, अर्जुन केशरी, विकास केशरी, राजा केशरी, दीपक गुप्ता सोनू जयसवाल समेत अन्य रहे।