
शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच खुला मां सरस्वती का पट
सरस्वती पूजा
● फ्रेंड्स शारदे क्लब की ओर से रखी गई है भव्य मां की प्रतिमा
● समिति के सदस्यों ने पटना से लगातार छठे वर्ष मूर्ति लाया
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- नगर पंचायत, जगदीशपुर में वार्ड संख्या पंद्रह स्थित फ्रेंड्स शारदे क्लब की ओर से भव्य मां सरस्वती की प्रतिमा रखी गई। मां की पूजा पंडाल को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रंग-बिरंगी रोशनी व फूलों से सजाई गई पूजा पंडाल का मनोरम छठा देखते ही बन रहा था। शुभ मुहूर्त के साथ ही पूजा पंडाल में शंख ध्वनि व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माता की पूजा कुमकुम, सिंदूर, गुलाल, फल-फूल समेत अन्य पूजन सामग्री के साथ किया गया। पूजा-अर्चना के बाद माता का पट खुलने के साथ ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जहां माता का आशीर्वाद के साथ ही, सरस्वती वंदना जाप व माता के जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
भक्तों ने माता की पूजा-अर्चना कर अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान दुलौर गली पूरा माता की अराधना में लीन नजर आया। वही पूजा को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर था। सबसे अधिक उत्साह बच्चों में देखने को मिला। गौरतलब हो कि समिति द्वारा लगातार 6 वर्षों से पटना से माता रानी की प्रतिमा स्थापित की जाती है।
इसको सफल बनाने में प्रकाश कुमार बिल्लू, नंदलाल कुमार, कुलदीप अमन, अभिषेक गुप्ता, मनीष गुप्ता, आकाश गुप्ता, चंदन गुप्ता, सूरज चौधरी, राजू केशरी, विक्की कुमार गोंड, कृष्णा गोंड, रवि गुप्ता, मोनु गुप्ता, अनूप राज व कृष्णा गुप्ता समेत अन्य शामिल है।