
मेले में नपं प्रभारी मुख्य पार्षद ने मत्था टेक नगर की खुशहाली की कामना
आस्था
● मंदिर जाने वाले मार्ग को किया जाएगा जल्द पक्कीकरण
● मेले में महिलाएं खूब खरीदारी की चुड़ी लहठी सहित अन्य सौंदर्य के सामान
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-बसंत पंचमी का पर्व पर जगदीशपुर, नगर स्थित दूध नाथ बाबा के समीप लगने वाला एक दिवसीय मेले में मंगलवार को महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी। मेला का उद्घाटन नपं प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित संग फीता काटकर किया। मौके पर वार्ड पार्षद संजय पासवान, सुरेंद्र साह, रंजीत राज, रविंद्र चौधरी, मुन्ना चौधरी, जितेंद्र सिंह, नायक सिंह, ध्रुप जी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रभारी मुख्य पार्षद ने इस मंदिर की महिमा व मेले के बारे में विस्तार से बताया व साथ में कहा कि जल्द-से-जल्द मंदिर जाने वाले मार्ग को पक्कीकरण कर दिया जाएगा।
उन्होंने दूधनाथ बाबा की पूजा-अर्चना व मत्था टेककर नगर की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए मंगल कामना की। इस दौरान मेले में प्रखंड क्षेत्र के दूर-दराज गांवों से आये हुए महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने दूधनाथ बाबा पर जलाभिषेक कर बाबा से सुख-समृद्धि की कामना बनाए रखने की प्रार्थना की। इधर, मेले में आए हुए लोगो ने समोसे-चार्ट, चौमिन, गोलगप्पा, मूंगफली समेत अन्य लजीज व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठाया। साथ ही मेले में से चुड़ी लहठी सहित अन्य सौंदर्य के सामान महिलाएं खूब खरीदारी की।