वर्ग 9 के छात्र छात्राओं के दो पेपर एसएसटी व विज्ञान में से एक एसएसटी का एग्जाम ऑनलाइन पूरी
आरा:–ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय ने शिक्षा व समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का निर्वहन करते हुए सीबीएसई द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में अपने विद्यालय के वर्ग 9 के छात्र छात्राओं के दो पेपर एसएसटी व विज्ञान में से एक एसएसटी का एग्जाम ऑनलाइन पूरी सफलता के साथ ले लिया। कूल 129 बच्चों में से 122 बच्चों का सफलतापूर्वक एग्जाम लिया गया।

7 बच्चे अपरिहार्य कारणों से या तो अनुपस्थित रहे या उनका नेट फेल रहा। इसी प्रकार सोमवार को पुनः हम अपने सारे बच्चों जो स्टैंडर्ड नाइंथ के छात्र छात्रा हैं उनके विज्ञान विषय की परीक्षा सोमवार को 10:00 बजे से लेंगे। आज के उत्तर पुस्तिकाओं का प्रिंटआउट कल शिक्षक शिक्षिकाओं को जांच हेतु उपलब्ध करा दिया जाएगा।

वर्ग 7 व 8 के छात्र छात्राओं का सफलतापूर्वक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के थ्रू क्लासेस चले हैं । वर्ग 7 में लगभग 71 व वर्ग 8 में 68 बच्चों ने सफलतापूर्वक आज की अपनी पढ़ाई पूरी की। मैं अपने सभी छात्र छात्राओं से अपेक्षा करता हूं कि वो सभी सोमवार से उन्हें प्राप्त रूटीन के अनुसार लॉग इन हो और अपनी पढ़ाई सुनिश्चित करें । सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । सभी लॉक डाउन के वक्त में घरों से पढ़ाई कर स्वस्थ रहने की भी कामना करते हैं ।