
Jagdishpur:-यादवपुर को हरा शाहबाद हीरोज बना फुटबॉल का चैंपियन
सुमन यादव की नौवीं पुण्यतिथि पर खेला गया क्रिकेट व फुटबॉल मैच
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- सुमन यादव की नौवीं पुण्यतिथि पर नगर पंचायत, जगदीशपुर में शारदा ब्रजराज खेल मैदान पर फाइनल फुटबॉल मैच शाहबाद हीरोज व यादवपुर टीम की बीच खेला गया। इसका उद्घाटन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, तारापशु आहार के स्टेट जीएम धर्मेंद्र कुमार व बिहार के जीएम हिम्मत सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर फुटबॉल संघ के सेक्रेटरी श्री अरविंद कुमार, अमरनाथ सिंह, सुधीर सिंह व भाजपा नेत्री संध्या सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। मैच में शाहबाद हीरोज पहले हाफ टाइम में एक गोल से आगे था। इसमें जर्सी नंबर ग्यारह चंदन कुमार अपनी टीम को एक गोल से आगे बढ़त दिलाई।
उसके बाद मध्यांतर के दूसरे हाफ में यादवपुर के खिलाड़ी गोल मारकर बराबरी करा दिया। फिर, शाहबाज हीरोज के तरफ से दूसरा गोल किया गया। मैच के 17वें मिनट में यादवपुर के खिलाड़ी फिर गोल दागर बराबरी पर ला दिया। इस तरह से शूटआउट में शाहबाद हीरोज 5-4 से विजयी हासिल कर फुटबॉल का चैंपियन बना। मैच का मेजबानी सुनील कुमार पांडा ने किया। सुमन यादव के पुण्यतिथि पर क्रिकेट और फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था। इससे पहले वीर कुंवर सिंह किला परिसर स्थित सुमन यादव के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर पूर्णिया के जज अजीत सिंह ने श्रद्धांजलि दी।