
Jagdishpur:- फाइनल मैच में सिवान की टीम हुई विजयी क्रिकेट टूर्नामेंट
● नप प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष ने किया मैच का उद्घाटन
● जगदीशपुर व सिवान के बीच खेला गया मैच, अजीत बने मैन ऑफ द मैच
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित स्वारथ साहू खेल मैदान में रामलीला कमेटी के पूर्व सचिव स्वर्गीय सुमन यादव के नौवीं पुण्यतिथि पर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जगदीशपुर बनाम सिवान टीम की बीच खेला गया। सिवान की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टॉस जीतकर जगदीशपुर टीम के कप्तान राजेश चौधरी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टीम ने 14 ओवरों में दस विकेट के नुकसान पर महज 121रन ही बना सकी। नवेन्दु प्रसाद 50 रन व सुनील कुमार पांडा ने 40 रन बनाए। सिवान के गेंदबाज संजय सिंह ने दो विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी सिवान की टीम ने जगदीशपुर की टीम को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हराकर ट्रोफी पर कब्जा जमा लिया। इसमें कैप्टन अजीत सिंह ने 16 गेंदों में 40 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका में सुनील यादव, जितेंद्र यादव व स्कोरर की भूमिका में टीपू वारिस रहे। जबकि, कुन्दन दा व शाहबाज वारिस खान ने कमेंट्री और उद्घोषक की बेहतर भूमिका का प्रदर्शन किया। इसके पहले उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस उड़ाकर मैच का शुभारंभ किया।
इसके पश्चात उन्होंने स्वर्गीय सुमन यादव के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर वार्ड पार्षद संजय पासवान, सुरेंद्र शाह, रविंद्र चौधरी मुना चौधरी, जितेंद्र सिंह, ध्रुव जी और बबलू समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। मैच की मेजबानी तारापशु आहार के डिस्ट्रीब्यूटर सुनील कुमार पांडा ने की। उन्होंने ने सभी अतिथियों व दर्शकों को साधुवाद देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट मेरे चाचा जी की याद में खेला जाता है।