
पुलवामा में शहीद हुए वीर शहीदों को जनजागरण मंडल के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
शहीदों का बलिदान देश कभी नहीं भुला सकता है: अमन इंडियन
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- पुलवामा में शहीद हुए वीर शहीदों को भारत जन्मभूमि जनजागरण मंडल के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इसको लेकर नगर स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला के परिसर में दूसरी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयकारे के नारे लगाते हुए वीर जवानों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिसकी अध्यक्षता अमन इंडियन ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि आज ही के दिन सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे।
शहीदों का बलिदान देश कभी नहीं भुला सकता है। इस मौके पर संस्था के सोनू गुप्ता, अमन भारद्वाज, नंद जी, दीपक पांडेय, आशीष गुप्ता, पवन सोनी, मुकेश चौबे, शुभम कुमार, अर्जुन कुमार,गौतम सोनी, नीतीश भारद्वाज, बिष्णु कुमार, राहुल शर्मा, मुकेश चौधरी, सुबोध ठाकुर,रहीश कुमार, मोनू सोनी सहित अन्य समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।