Jagdishpur:- पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की दूसरी बरसी पर हाथों में तिरंगा लेकर निकाला कैंडल मार्च

नमन
● देश पर जान न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों का बलिदान अतुल्य है

● वीर कुंवर सिंह स्मारक के पास शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की स्मृति में दूसरी बरसी पर राष्ट्रीय युवा छात्रशक्ति संघ के तत्वावधान में नगर पंचायत, जगदीशपुर में हाथों में तिरंगा लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। स्वारथ साहू प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान से शुरू हुआ कैंडल मार्च नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वीर कुंवर सिंह किला मैदान पहुंचा। यहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह स्मारक के समीप कैंडल रखकर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही, कार्यकर्ताओं द्वारा पुलवामा अटैक हमले में शहीद जवानों अमर रहे, शहीदों का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान, भारत माता की जय व वंदे मातरम सहित अन्य नारा लगाया।

मौके पर रितिक रौशन सिंह राजू केशरी व अभिषेक ने कहा कि आज पुलवामा आतंकी हमले के दो साल पूरे हो गए। आज ही के दिन पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हुए थे। जिसकी याद आज भी लोगों के मन में ताजा है। शहीद हुए जवानों के प्रति लोगों की आंखें नम हो जाती हैं। देश पर जान न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों का बलिदान अतुल्य है। जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। कैंडल मार्च का अगुवाई रितिक रौशन सिंह ने की। इसमें सानू राज, अभिषेक, राजू केशरी, प्रवीण पाण्डेय, मंजीत मिश्रा, राकेश यादव, अहिश तिवारी, मिथलेश कुमार, विक्की कुमार, अंश राज, अमन अली, अरमान अली, अभी राज, दीपांशु सिंह, पिंकू कुमार, धीरज कुमार, प्रिंस कुमार, विशाल कुमार,, विशाल मयक्ष, सूर्यकांत सिंह, सुमित आनन्द समेत अन्य शामिल रहे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275