
शिवपुर पंचायत से गुप्ता धाम श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
श्रद्धा व आस्था के साथ श्रद्धालुओं ने भोले बाबा का दर्शन करने के लिए रवाना
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर भोजपुर: स्थानीय प्रखंड अंतर्गत शिवपुर पंचायत से महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का जत्था शनिवार को गुप्ता धाम के लिए रवाना हुआ। श्रद्धा और आस्था के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बस से गुप्ता धाम के लिए रवाना हुए। पंचायत के मुखिया महेश ठाकुर के अगुवाई में श्रद्धालुओं का दल रवाना हुआ। बता दे कि प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर गुप्ता धाम में बड़े पैमाने पर धार्मिक मेला का आयोजन किया जाता है। इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह और उमंग रहता है।
मुखिया महेश ठाकुर ने 25 मिनी बस से पंचायत के लोगों को गुप्ता धाम, भोले बाबा का दर्शन और मेला घुमाने के लिए रवाना हुए। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष सरोज यादव, समिति रमेश बैठा, शिक्षक संतु, गणेश केशरी, संजय यादव, रमाकांत तिवारी, कृष्णा तिवारी, हरिहर सिंह व रामचंद्र ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे।