
सुषुमलता कुशवाहा मृतक के शोकाकुल परिजनों से मिलकर दी सांत्वना
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- स्थानीय प्रखंड अंतर्गत ग्राम हरदिया पंचायत के बड़की हरदिया में शनिवार को एनडीए प्रत्याशी रही सुषुमलता कुशवाहा पहुंची। जहां उन्होंने मृतक सत्येंद्र कुशवाहा के पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। सुषुमलता ने मजदूरी की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत दुःखद घटना है। इस दुख की घड़ी में मैं शोकाकुल परिजनों के साथ हूँ।
सुषुमलता ने बताया कि पिछले दिनों पानीपत में दीवार गिरने से मजदूर की मौत हो गई थी। परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट किया। साथ ही, कहा कि सरकार की तरफ से मिलने वाली राशि मृतक के परिजन को दिलवाने का आश्वासन दिया। मौके पर जदयू नेत्री रानी पांडे, अजय पांडे, दुर्गा शंकर सिंह, रामाकांत चौधरी, गुरुशरण चौधरी, उमेश यादव व धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे।