
बेरोजगारों को ‘रोजगार दो मार्च’ आइसा व इनौस ने निकाला
● सरकार पर निजीकरण व सरकारी नौकरियों को खत्म करने का लगाया आरोप
● कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञाप_______________________
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर) 19 लाख रोजगार, माँग रहा युवा बिहार”, सभी बेरोजगारों को पांच हजार रुपये महंगाई भत्ता देना होगा, सरकारी संपत्तियों का निजीकरण बंद करो व किसान बिल वापस लो के हाथों में तख्तियां लेकर आदि नारा लगाते हुए गुरुवार को भाकपा- माले, के आइसा व इनौस के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत, जगदीशपुर में ‘रोजगार दो मार्च’ निकाला। मार्च की अगुवाई भाकपा- माले नेता सुनील चौधरी कर रहे थे।
स्वारथ साहू प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान से शुरू हुआ ‘रोजगार दो मार्च’ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा। यहां ‘रोजगार दो मार्च’ सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए आइसा प्रखण्डध्यक्ष शाहनवाज खान व इनौस संयोजक राजू राम ने कहा कि केंद्र की मोदी व राज्य की नीतीश सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा कर रही है। निजीकरण के दौर में एकतरफ युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, दूसरी तरफ सरकार रोजगार में लगे लोगों की छंटनी कर रही है। जिससे देश के युवा वर्ग में व्यापक आक्रोश व्याप्त है व वे हताश व निराश हैं। आगे द्वय ने कहा कि इसे हमलोग व बर्दाश्त नहीं कर सकते है। ऐसे में हम सभी को गोलबंद होकर आंदोलन तेज करना होगा। साथ ही, कहा कि 1 मार्च को सरकार द्वारा 19 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए वादा कर रोजगार नहीं देने के विरोध में पटना विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
इधर, सभा समापन के उपरांत आइसा-इनौस कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रखड़ सचिव विजय ओझा, कार्यालय सचिव गणेश कुशवाहा, आइसा नेता इरफान अहमद, बलिराम यादव, शेलेन्द्र यादव, महताब खान, रोहित कुमार अभिषेक कुमार, चंदन यादव, जितेश कुमार, प्रीतम कुमार, तजमुल अली, उपेंद्र पासवान, अरविंद कुमार, मनोज केशरी, क़ादिर अली व केमिकल अली समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।