
जिला प्रशासन के द्वारा निर्देशित नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ
समाजिक कल्याण संस्थान निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र आरा में किया गया
सोनु शर्मा/आरा:-आरा चाइल्ड लाईन की निर्देशक व बाल कल्याण समिति की पुर्व अध्यक्षा व सचिव दिशा एक प्रयास की सचिव सुनीता सिंह समाजसेवी प्रेम पंकज संस्था की एमडी मालती गुप्ता, सचिव साइबर क्राइम विशेषज्ञ सत्य प्रकाश , सरिता गुप्ता, निर्देशक डॉ० विकास, यूथ फोर सेवा के प्रांत संयोजक आनंद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
युवा संवाद को संबोधित करते हुए चाइल्ड लाइन की निर्देशक सह दिशा एक प्रयास की सचिव सुनीता सिंह ने कहा की नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भोजपुर जिला नशा में सर्वोच्चय स्थान पर है, यह हम सभी के लिए बड़ी ही चिंता की बात है तो आइए आज हम सब मिलकर अपने भोजपुर जिला को नशा मुक्त करने का प्रयास करेंl सभी युवाओं को जागरूक करे और इस सूची से हटाने की कोशिश करें ।समाजसेवी प्रेम पंकज जी ने अपने वाणी से बच्चों का यह संदेश देते हुए कहा कि आप न केवल दूसरे को ,अपने घर में अपने परिवार से भी यह प्रश्न पूछे कि यह नशा आखिर हम क्यों करते हैं साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता भाई-बहन सभी से आग्रह करने को कहा कि आप सभी नशा से दूर रहें और नशा करने वाले व्यक्ति को नशा मुक्त रहने का का संकल्प करें।
संस्था की एमडी मालती गुप्ता ने बच्चों को नशा से मुक्त रहने के लिए संकल्प दिलवाया एवं दूसरे को भी नशा मुक्त रहने का बीड़ा उठाने के लिए कहा।सचिव सत्य प्रकाश एवं निर्देशक विकास कुमार ने सारे छात्र छात्राओं को नशा से होने वाली बीमारियों से अवगत कराते हुए को कहा आने वाले समय में अगर इन बीमारियों से बचना है तो हमें नशा को अपने भोजपुर जिला हमसे दूर करना होगा। नशा मुक्त युवा ही शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ पाएंगे व भोजपुर को गौरवान्वित कर पाएंगे। मंच संचालन आनंद कुमार व धन्यवाद ज्ञापन विकास कुमार ने किया।
युवा संवाद को विकास तिवारी अमन व धमेन्द्र गुप्ता जी संबोधित कर युवाओं को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया
इस अवसर पर सोनू कुमार सोनी पूजा कुमारी प्रियंका कुमारी मनस्वी,वैभव, आकाश ,युवराज, अर्पिता,कमल कांत ,अमित कुमार साह, किरण कुमारी, दुर्गा, प्रतिभा, विश्वकर्मा, रोहित, श्रीराम, निधि, ममता, मोनिका ,खुशी ,नेहा, निशा, सुप्रिया, लाखो बानो ,रेनू, मुस्कान, अंजलि, रूपा ,निखिल, अमन,रंजीत, सुनील सिंह, सैकड़ों छात्र छात्राओं नशा मुक्त अभियान में उपस्थित रहे।