भोजपुर डीएम ने कहां: अधिकारी पुष्टि के बाद ही खबर को दिखाएं,कोरोना वायरस को लेकर भयभीत न हों बल्कि पूरी तरह से सतर्क रहें
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार/आरा
डीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर अफवाह या अफरातफरी का माहौल न बनने पाए,अधिकारी पुष्टि के बाद ही खबर को दिखाएं
आरा:कोरोना वायरस ने चीन समेत पूरी दुनिया में दशहत फैला रखी है। भारत में अब तक 85 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में न सिर्फ दुनिया के तमाम देश कोरोना से डरे हुए है बल्कि पूरी इस खतरनाक वायरस को लेकर कई अफवाहें भी तेजी से फैल रही हैं।इन अफवाहों का लोगों पर नकारात्मक असर पड़ रहा हैं। इसलिए लोगों को फालतू की भ्रामक खबरों से बचें रहना चाहिए ताकि लोगों ज्यादा फिक्रमंद न हो।

भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा ने आमजन से अपील की है कि कोरोना वायरस को लेकर भयभीत न हों बल्कि पूरी तरह से सतर्क रहें, व्यक्तिगत साफ-सफाई विशेषकर हाथों की सफाई पर ध्यान दें। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दें तो उसे तत्काल सरकारी चिकित्सालय में लायें। जिससे उसको चिकित्सीय सहायता प्रदान की जा सके। जिलाधिकारी ने लोगों से यह भी अपील की है कि कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों पर ध्यान न देकर बचाव के तरीकों जैसे हैंड वाशिंग, भीड़-भाड़ वाले स्थलों से बचें, अभिवादन स्वरूप हाथ न मिलाकर नमस्ते करें। डीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर अफवाह या अफरातफरी का माहौल न बनने पाए।अधिकारी पुष्टि के बाद ही खबर को दिखाएं।