
आइसा व इनौस ने निकाला मशाल जुलूस, सरकार पर लगाया धोखा देने का आरोप
आइसा व इनौस ने निकाला मशाल जुलूस, सरकार पर लगाया धोखा देने का आरो
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर)। रोजगार दो मार्च के पूर्व संध्या पर भाकपा- माले, के आइसा व इनौस ने जगदीशपुर नगर में मशाल जुलूस निकाला। जुलूस की अगुवाई प्रखण्डध्यक्ष शाहनवाज खान कर रहे थे। भाकपा- माले कार्यालय से शुरू हुआ मशाल जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वीर कुंवर सिंह किला गेट के पास पहुंचा।
यहां मशाल जुलूस सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए शाहनवाज खान ने एनडीए सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में 19 लाख नौकरी की बात कही गई थी, वह आज पूरा झूठा साबित हो रहा है। एनडीए सरकार उस वादे को भूल कर 19 लाख लोन देने की बात कह रही है, जो सरासर छात्र-नौजवानों के साथ धोखा है। इस मौके पर कार्यालय सचिव गणेश कुशवाहा, बलिराम यादव, महताब खान, शुभम कुमार, राहुल साहू, सागर कुमार, अहमद अली, चंदन यादव, सुनील कुमार, साबिर अली महताब खान, कादिर अली व व केमिकल अली मौजूद रहे।