शराब बरामद, तस्कर फरार
संवाददाता रमेश कुमार उपध्याय,बड़हरा
बड़हरा। बड़हरा थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 60 लीटर देशी शराब बरामद किया।हालांकि शराब तस्करी करनेवाले तस्कर फरार हो गया।पुलिस को विश्वसनीय सूत्रो से पता चला गया था कि बड़हरा क्षेत्र के छितनी के बाग गांव में फागु यादव, छोटे यादव दोनों शराब तस्करी करनेवाले वाले लोग घर में शराब बिक्री कर रहे हैं।पुलिस को सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए उसके घर छापेमारी की 60 देशी शराब बरामद कर लिया।हालांकि फरार हुए शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर।पुलिस दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबारी लोगों के खिलाफ किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।शराब को ले छापेमारी नित्य प्रति जारी रहेगा।छापेमारी के नेतृत्व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सहित भारी संख्या मे पुलिस बलों के जवानों व सैप मौके पर मौजूद थे।