
राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के तहत पूर्वी आयर ग्राम में बैठक
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-स्थानीय प्रखंड अंतर्गत पूर्वी आयर ग्राम पंचायत के एक निजी मकान में मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के तहत बैठक की गई। बैठक में निधि संग्रह अभियान हेतु विभिन्न पंचायत क्षेत्रों के लिए व्यक्तियों का चयन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजेंद्र प्रसाद व भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, भोजपुर जिला संयोजक अमन इंडियन के गरिमामयी उपस्थिति में क्रमशः पूर्वी आयर पंचायत- धीरज सोनी, गणेश कुमार, बरनावं पंचायत- संतोष केसरी, प्रिंस कुमार, हरिगांव पंचायत- मणिमोहन चौबे, परसिया पंचायत- सुनील चौबे, कौरा पंचायत- विकास सिंह,हाटपोखर पंचायत-शशि चौबे का चयन किया गया।
ज्ञात हो कि देशव्यापी श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान 15 जनवरी 2021 से प्रारंभ होकर 27 फरवरी 2021 तक चलाया जाएगा। जगदीशपुर नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक दिन यह अभियान स्वयंसेवकों के द्वारा चलाया जा रहा है। जिसमें आम जनमानस द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण में विशेष सहयोग दिया जा रहा है। इस मौके पर जलज कु० शर्मा,रिशु ठाकुर, सुनील कुमार, विकास कुमार, सोनू साह, नीरज यादव, भोला जी, विष्णु जी, नीरज कुमार,चंदन बाबा, दीपक सिंह, काजू बाबा, जय प्रकाश पांडे, रामाशंकर सिंह उमेश सिंह, लाल साहेब सिंह, के साथ ही अन्य लोग उपस्थित थे।