आदर्श पंचायत दावाँ में बन रहे बायोगैस प्लांट व पशुशेड का अपर सचिव ने लिया जायजा

 

निर्माण

● डीडीसी हरिनारायण पासवान व एसडीएम सीमा कुमारी रही मौजूद

● सुषुमलता ने कहीं- पंचायत में 50 पशु शेड व बायोगैस प्लांट बनाने का है लक्ष्य

राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर) । स्थानीय प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत दावाँ में जल जीवन हरियाली मिशन अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत बायोगैस प्लांट व पशुशेड का निर्माण कार्य तेज है। राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग का अपर सचिव राजीव रौशन ने मंगलवार को निर्माण कार्यों का जायजा लिया। जायजा के क्रम में अपर सचिव राजीव रौशन ने ग्रामीणों से बात कर इस योजना के लाभ अवगत कराते हुए उन्हें योजना का लाभ देने हेतु प्रेरित किया।

साथ ही, उन्होंने निर्माण कार्यों को देख कर प्रसन्नता जताया व आवश्यक दिशा निर्देश भी दी। मौके पर डीडीसी हरिनारायण पासवान, एसडीएम सीमा कुमारी व दावाँ पंचायत के मुखिया सुषुमलता कुशवाहा समेत अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कुल 50 पशुशेड व बायोगैस प्लांट बनाने का लक्ष्य है। मुखिया सुषुमलता कुशवाहा ने ग्रामीणों एवम जीविका दीदी को समझाया व इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। साथ ही, उन्होंने कहा कि चर्चा करने के बाद ग्रामीणों में एक परिवर्तन आया हैं व जो लक्ष्य निर्धारित है उसको 15 मार्च तक पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है।

इससे ग्रामीण क्षेत्रों में ईंधन गैस से दो टाइम का खाना आराम से बनेगा। साथ ही गैस तैयार होने के बाद जो गोबर गैस के टंकी से निकलेगा उससे खाद बनाया जाएगा। इस मौके पर यूनिसेफ शशिभूषण पांडे, जिला समन्वयक राम कुमार पोद्दार, डीआरडीए निर्देशक सुनिल कुमार, डीपीएम प्रवीन कुमार, एसबीएम मनोज कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी, पीओ खालिद अख्तर व सागर मिश्रा सहित रंगलाल थे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275