
नपं बोर्ड की बैठक में नगर की समस्याओं पर हुई चर्चा
बोर्ड बैठक
● प्रभारी मुख्य पार्षद ने साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के दी निर्देश
● पीएम आवास लाभुकों को नोटिस भेज शीघ्र निर्माण का अल्टीमेटम
● पार्षदों ने जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की मनमानी की शिकायत की
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत, जगदीशपुर कार्यालय के सभागार में मंगलवार को नगर पंचायत बोर्ड की मासिक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने किया। कार्यवाही की शुरूआत में पहले की बैठक में लिए गए विभिन्न निर्णयों को संपुष्टि प्रदान किया। इसके बाद होल्डिंग टैक्स वसूली में तेजी लाने, नए राशन कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं के निराकरण, नगर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाने, बनने वाले नवनिर्मित भवनों के आवश्यक रूप से स्वीकृति के बाद ही भवन निर्माण कराने व वार्डों में उत्तम साफ-सफाई समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया गया। बैठक में वार्ड पार्षदों ने जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं को दो माह की जगह एक ही माह का राशन दिए जाने की संबंधित अधिकारी से शिकायत कर समस्याओं को दूर करने की बात कही।
संतोष यादव ने बताया कि सभी वार्डों में सफाई-व्यवस्था दुरुस्त कराने को लेकर संबंधित कर्मियों को कड़े निर्देश के साथ-साथ पीएम आवास योजना की क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए कर्मियों को निर्देशित किया गया। साथ ही, उन्होंने बताया कि आवास योजना की राशि प्राप्त करने के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराने वाले विभिन्न वार्डों के चयनित कुल 76 लाभुकों को कार्यालय द्वारा नोटिस तामिला करा कर शीघ्र मकान बनवाने का अल्टीमेटम दिया गया है। इस मौके पर प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, पूर्व अध्यक्षा रीता कुमारी, धनुपरा देवी, अर्जुन प्रसाद, वार्ड पार्षद सुमित्रा देवी, शशिकमल, उमा देवी, ज्योति कुमारी, अन्नपूर्णा देवी, संजय पासवान, रंजीत राज, कमरून निशा, डॉली देवी, रविन्द्र चौधरी, गंगाजली देवी, सुरेंद्र शाह व नगर अभियंता रोशन कुमार पांडे मौजूद थे।