
शिक्षण कार्य हेतु महीनों बाद खुले विद्यालय,विद्यार्थी रहे नदारद
एहराज़ अहमद/सहार (संवाददाता)- कोरोना संक्रमण को लेकर बीते वर्ष से बंद पड़े विद्यालयों में शिक्षण कार्य को बिहार शिक्षा विभाग ने कुछ गाइडलाइन जारी करते हुए वर्ग 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए सुचारू रूप से शुरू कर दिया है। कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूल 8 फरवरी सोमवार से चालू किए जाने के बाद भी विद्यालयों में कुछेक विद्यार्थी ही विद्यालयों में पहुंचे।
प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भले ही सोमवार को विद्यार्थियों की संख्या नगण्य रही परंतु शिक्षक कर्मियों की संख्या और दिनों के मुकाबले शत प्रतिशत दिखी। वहीं कई विद्यालयों में प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षक कर्मियों की सहायता से विद्यालय की साफ-सफाई से लेकर सभी क्लास के फर्नीचर, उपकरण, पानी की टंकी, वॉशरूम की साफ सफाई एवं सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया। ज्ञात हो की कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय पठन-पाठन कार्य हेतु बीते वर्ष मार्च से बंद है।
सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देश द्वारा अब धीरे धीरे विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों को खोला जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है की जल्द ही कक्षा एक से पांचवी तक के विद्यालयों को भी खोल दिया जाएगा। जिससे अभिभावकों के लिए बच्चों की पढ़ाई की चिंता दूर हो सकेगी एवं बच्चों का सर्वांगीण विकास स्कूल में हो सकेगा।