
सूबे में बढ़ा भ्रष्टाचार व अपराध: पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा
लगाया आरोप
● सीएम नीतीश कुमार का खत्म हो गया है इकबाल
● बजट पर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप
● 6 मार्च को रविदास जयंती समारोहपूर्वक मनाने का फैसला
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुुर:-जगदीशपुर( भोजपुर)। पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि सूबे में भ्रष्टाचार व अपराध की घटना बढ़ी है। प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी भ्रष्टाचार व हत्या पर जितना कामयाबी चाहिए वो कामयाबी हासिल नहीं कर पा रही हैं सरकार व पुलिस। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है। अगर उनका इकबाल होता तो आए दिन घटना व भ्रष्टाचार नहीं होता। पहले प्रशासन से अपराधी डरता था लेकिन, आज अपराधी से प्रशासन डर रही है। ये बाते सोमवार को जगदीशपुर, नगर स्थित सस्ता बाजार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री ने कहीं। साथ ही, उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार व अपराधिक घटनाएं रोकने के लिए निगरानी टीम को मुस्तैद व डीजीपी चीफ सेक्रेटरी को कमान कसने को सीएम नीतीश से अपील की। पूर्व मंत्री ने आगे कहा की बजट से जो उम्मीद की जा रही थी, सरकार वैसा बजट देने में असफल रही।
उन्होंने बजट पर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने कहा कि ना बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला ना ही किसानों का ख्याल रखा गया। पूर्व मंत्री से पत्रकारों ने पूछा कि आप जदयू में क्या फिर से शामिल होने वाले हैं? इस जवाब में, उन्होंने कहा कि समय व परिस्थिति को देखकर निर्णय लिया जाएगा। इसके पहले भगवान सिंह कुशवाहा ने दलित परिवारों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी 27 फरवरी को रविदास जयंती जगदीशपुर, प्रखंड के सभी पंचायतों में मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही, 6 मार्च को रविदास जयंती समारोहपूर्वक टाउन हॉल में मनाने का फैसला किया। बैठक की अध्यक्षता दलित परिवार के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राम ने की व संचालन अनूप पटेल ने किया।