
सरकार के इशारे पर राजद सुप्रीमो लालू यादव को रखा गया है कैद: नीतीश आर्यन
लालू यादव की रिहाई के लिए चला आजादी पत्र का मुहिम
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर)। प्रखंड मुख्यालय, जगदीशपुर में सोमवार को छात्र राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के रिहाई को लेकर आजादी पत्र का मुहिम चलाया गया। इसका अगुवाई छात्र राजद जिलाध्यक्ष अनूप मौर्य व जिलाउपाध्यक्ष नीतीश आर्यन ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मुहिम में सैकड़ों युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही, लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पोस्ट कार्ड के माध्यम से पत्र लिखा।
नीतीश आर्यन ने बताया कि पत्र में लिखा गया है कि लालू प्रसाद यादव हमेशा गरीबों, शोषितों, वंचितों के हक-हकूक की लड़ाई लड़ी। आज काफी दिनों से सरकार ने कैद कर जेल में रखा है। वह सही नहीं है। उनकी उम्र काफी हो गई और वह कई बीमारियों से ग्रसित है।
वर्तमान सरकार के इशारे पर उनको कैद कर रखा गया है जो बहुत ही निंदनीय है। नीतीश ने आगे कहां की यदि जल्द-से-जल्द लालू यादव का नही छोड़ा गया तो सूबे में आंदोलन होगा। इस मौके पर मनीष यादव, सुनील यदुवंशी, बिट्टू राज व अमरिंदर कुमार समेत अन्य ने रिहाई की मांग महामहिम से की।