
मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत अनाइठ मोहल्ला में से चोरी के मोबाइल के साथ एक मोबाइल चोर युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने युवक को मोबाइल चोरी करने के आरोप में अनाइठ मोहल्ले से गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक सुशील कुमार नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत अनाइठ मोहल्ला का निवासी है।गिरफ्तार चोर नशे का आदि बताया जा रहा है।
पुलिस ने जब चोर युवक को गिरफ्तार किया उस समय भी चोर नशे में घुट था। नशे में घुट होने के कारण चोर की तबीयत बिगड़ गई जिसे आनन-फानन में इलाज हेतु आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने सही पूर्वक इलाज किया। गिरफ्तार चोर की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण ठंड से कांप रहा था।इस बीच कुछ भी बोलने से साफ तौर पर परहेज कर रहा था।