
बखोरापुर मंदिर के प्रांगण में हुआ अभिनंदन समारोह।
रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा:-बड़़हरा प्रखंड के बखोरापुर मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री यज्ञनारायण तिवारी जी ने किया। तथा संचालन मंदिर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल तथा प्रोफेसर रणवीजय सिंह ने किया।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह,आई एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के VC डॉक्टर देवी प्रसाद,तिवारी जी,इंजीनियर अजीत कुमार सिंह,अति विशिष्ट अतिथि डॉ अमरकांत झा,अमर आई एम ए बिहार के अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद हरेन्द्र सिंह, रुबान हॉस्पिटल के मालिक डा0 सत्यजीत सिंह, PMCH के पूर्व सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विनय तारक जी को बारी-बारी से मंदिर ट्रस्ट के तरफ से अध्यक्ष यज्ञ नारायण तिवारी मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा तथा मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल बच्चा बाबा तथा गुड्डू राय ने बारी बारी से माता का चुनरी मंदिर का मोमेंटो तथा पुष्प माला देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मशहूर भोजपुरी गायिका रजनी शाक्या ने माता का भजन गाकर किया। उसके बाद बारी-बारी से साक्षी राज सोनी पांडे बबीता बंदना ने माता रानी का गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ हीं बलिया से आई गायिका अमृता गौतम मोनू राज संजीव सिंह कृष्ण बलराम दीपक तिवारी आदि ने भी माता का भजन गाया।आगंतुक अतिथियों को मंदिर ट्रस्ट के तरफ से 2 क्विंटल का माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि आई एम ए के निर्वाचित नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि माता रानी का मंदिर भारत के अलावा अन्य देशों में भी काफी चर्चित है।हम बहुत दिनों से सोच रहे थे माता रानी का दर्शन करने के लिए जो आज सौभाग्य सेदर्शन हुआ। जय मां काली बखोरापुर वाली मंदिर पूरे भारत में अपना एक अलग पहचान बना चुका है।
और हम सब पूरे भारत के लोगों को इस मंदिर पर गर्व है।समारोह के उद्घाटनकर्ता वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ देवी प्रसाद तिवारी जी ने कहा कि मैं मंदिर ट्रस्ट के लोगों के प्रति काफी आभार लोगों पर माता रानी की लायक कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंस सिंह, कंचन जी,धर्म देव सिंह,सत्येंद्र सिंह,रविशंकर सिंह सहित अन्य कई लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।