
रोजगार मेला का आयोजन किया गया
एहराज़ अहमद/सहार:-वर्षों से जनहित का कार्य कर रहे राजदेव राम संस्था के सौजन्य से सहार प्रखंड के अबगिला गाँव मे प्रकाश मणि जी के नेतृत्व में रविवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान राजदेव राम संस्था के संस्थापक प्रकाश कुमार उर्फ कैप कुमार जी की गरिमामयी उपस्थित रही। जिसमें बिहार झारखंड की 8 नामचीन कंपनियों ने शिरकत किया।
इस मेले में इंडटेल इन्फ्रा प्रा.लिमिटेट कंपनी के डायरेक्टर चंदन कुमार राज जी ने 10 बच्चों को मेले में ही नियुक्ति पत्र दिया गया। संस्था से जुड़े प्रकाशमणि की देखरेख में आयोजित इस रोजगार मेला में कुल कुल 8 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित युवा बेरोजगारों को अपनी कंपनी में उपलब्ध अवसर के बारे में बताया। रोजगार मेले में 10 प्रतिभागियों को हाथों-हाथ नियुक्ति पत्र दिया गया। संस्था के डायरेक्टर प्रकाश कुमार उर्फ कैप कुमार ने सभी छह कंपनियों के प्रतिनिधियों को रोजगार मेला में आने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों युवा बेरोजगार शामिल हुए।