
आदर्श दावाँ में डीडीसी ने किया बायोगैस प्लांट का उद्घाटन
50 पशुशेड व बायोगैस प्लांट बनाने का लक्ष्य: सुषुमलता कुशवाहा
संवाददाता राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:जगदीशपुर (भोजपुर)। प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत दावाँ में मनरेगा योजना से पशु शेड निर्माण कार्यों का निरीक्षण व बायोगैस प्लांट का रविवार को उद्घाटन किया गया। डीडीसी हरिनारायण पासवान ने बन रहे पशु शेड का निरीक्षण की व ग्रामीण सुरजीत कुशवाहा का बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया। मौके पर पंचायत के मुखिया सुषुमलता कुशवाहा व मनरेगा अधिकारी समेत अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने हो रहे कार्यों से प्रसन्न देखें। सुषुमलता ने कहा कि पंचायत में अभी कुल पचीस पशुशेड व बायोगैस प्लांट बनाने वाले लोगों को सूची बध किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत में कुल 50 पशु शेड व बायोगैस प्लांट बनाने का लक्ष्य है।
इस मौके पर डीपीएम मनरेगा प्रवीण कुमार, एसबीएम जिला कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार, प्रोजेक्ट ऑफिसर मनरेगा खालिद अख्तर, जेई विद्या कुमार, पीटीए रवि कुमार व राम जी चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।