
आगलगी से हजारों रूपये की संपत्ति जल के खाक।
रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा:-बड़़हरा प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी के गजियापुर गांव में स्व. महंत यादव के घरों में अचानक आग लगने से हजारों की संपत्ति जल के राख हो गई।सूत्रों के मुताबिक किसी दबंगों के द्वारा गरीब परिवार के घरों में आग लगा दी गई।
आग लगने से गरीबों के घरो मे रखा खाने पीने व रहने की सामग्री जल के खाक हो गया।वहीं गजियापुर गांव में आग लगते ही ग्रामीणों मे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जैसे तैसे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।हालांकि समाचार लिखे जाने तक पीड़ित ने शिकायत दर्ज नहीं कराया था।