छातापुर: युवा वैश्य महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. बजरंग भगत की 7 वी पुण्य तिथि

सोनू कुमार भगत/छातापुर/सुपौल:-युवा वैश्य महासभा के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष स्व. बजरंग भगत की 7 वी पुण्य तिथि आज शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय के वार्ड 16 के बजरंग चौक स्थित उनके आवास परिसर मे मनाया गया | जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलो के पदाधिकारी ,नेता ,जन प्रतिनिधि, व्यवसाई तथा आमलोग भाग लेकर उनके तैलिक चित्र पर श्रधांजलि अर्पित किये |

तैलीय चित्र पर दीप प्रजवलित कर के श्रधांजलि सभा का शुभारम्भ किया गया | श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर कुमार भगत ने की| सभा को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा की दिवंगत बजरंग भगत अदमय साहस के धनी व्यक्ति थे | वे समाज के कल्याण हेतु हमेशा तत्पर रहते थे | वे गरीब,अमीर को एक नजर से देखते थे | उनकी कमी हमेशा लोगो को खलेगी | सम्बोधन के बाद वक्ताओं तथा आमजनों ने दिवंगत बजरंग भगत की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित तथा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मौके पर दिवंगत बजरंग भगत के अनुज राम टहल भगत, धनंजय कुमार समेत भाकपा नेता रघुनंदन पासवान, मो.इकबाल, केशव कुमार गुड्डू, राजेश जैन, मजहरुल हक खां, शुशील मंडल, ललन कुमार यादव, सुभाष कुमार यादव, एन के सुशील, डॉ. क्रांति गांधी, मो. सादिर, पप्पू मेहता, टिंकू कुमार भगत, मो.अताबुल, मुकेश कुमार गुड्डू, पीयूष कुमार पिंकू, रवि कांत रवि, संजय कुमार भगत, खलिकुल्लाह अंसारी, राजीव कुमार भगत राजू, संजय कुमार पप्पु, मो.मुस्लिम, उपेंद्र भगत, अरविंद भगत, परमेश्वर सिंह, रमेश पौदार, लड्डू पौदार, सोनू कुमार भगत, पुष्पराज दास मंटी, इरशाद आदिल, इमरान खान आदि थे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275