
नाले में गिरने से रिक्शा चालक बुजुर्ग की मौत
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जेल रोड के समीप शनिवार की अहले सुबह नाले में एक रिक्शा चालक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया।बुजुर्ग का शव मिलते ही सनसनी फैल गई।नाले में शव देख घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सफाई कर्मियों ने शव को खुले नाले में देखा तो इसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
गर थाने की पुलिस पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेताड़ी मोहल्ला निवासी जवाहर प्रसाद बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि पेशा से रिक्शा चालक है और लावारिस हालात में धर्मशाला,जेल पर सोते थे इसी दरमियान नाले में गिर जाने से मौत हो गई। हम लोग को मोहल्ला के लोगों से जानकारी मिला की जवाहर प्रसाद की मृत्यु नाले में गिर जाने से हो गई है जिसके बाद आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां पता लगा कि मौत हो चुकी है।मृत्य रिक्शा चालक का दो बेटा और एक बेटी है।