
अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने जन समस्याओं को लेकर जनता से किया जनसंवाद
प्रखंड में बिचौलियों और भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा:-मनोज मंजिल
बदहाल शिक्षा,आधारभूत संरचना के अभाव झेल रहे अस्पतालों व कृषि से जुड़े बड़े सवालों को विधानसभा में उठाया जाएगा:-मनोज मंजिल
बिजली बिल व दाखिल खारिज से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए अलग से लगेगा कैम्प:-रघुवर पासवान
रिपोर्ट:-अल्ताफ हुसैन/आरा:-अगिआंव विधानसभा अंतर्गत अगिआंव विधायक मनोज मंजिल के द्वारा प्रखंड परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया,मौके पर ही अनेको मामलों का निपटारा हुआ।जनसंवाद कार्यक्रम में अपनी बात को रखते हुए विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि विधानसभा के सभी प्रखंडों,कई अस्पतालों का निरीक्षण किया,प्रखंडों में निरीक्षण के दौरान जनता के हवाले से पता चला कि छोटे-छोटे काम कराने के लिए बिचौलियों या ब्लॉक के कर्मचारियों को घुस देना पड़ता है,नहीं देने पर महीनों कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है,ब्लॉक में कई कर्मचारियों से लेकर अधिकारी तक ड्यूटी से नदारद रहते हैं।
ठीक इसी तरह अस्पतालों का भी स्थिति है, अस्पताल निरीक्षण के दौरान हमने पाया है कि कई अस्पताल बन्द पड़ा रहता है, अगर कही खुला भी है, तो वहाँ ड्यूटी में तैनात डॉक्टर,नर्स या मेडिकल स्टाफ गायब पाये जाते हैं,अस्पतालों में जांच मशीन,दवाई,मानक के अनुसार चिकित्सक से लेकर नर्स सहित मेडिकल स्टाफ का घोर अभाव है।
ब्लॉक के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक,अस्पताल के डॉक्टर से लेकर नर्स तक जनता को सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठाकर उनके समस्याओं को निराकरण करे।
अन्यथा आने वाले दिनों में अपना कार्यशैली में बदलाव नहीं लाएंगे तो जनता को लेकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता के छोटे-छोटे सवालों को तुरंत निदान किया गया,कुछ समस्याओं को मुद्दे से संबंधित अधिकारियों के पास अग्रसारित किया गया।जनसंवाद कार्यक्रम में राशन-किरासन,वृद्धा व विधवा पेंशन,इंदिरा आवास,दाखिल खारिज,बिजली बिल भुगतान,जमीन विवाद,विभिन्न दुर्घटनाओं से संबंधित मुआवजा,स्वास्थ्य आदि से जुड़े मुद्दे शामिल रहे।इस मौके पर भाकपा(माले) के प्रखंड सचिव रघुबर पासवान,विधायक व पोसवां पंचायत मुखिया प्रतिनिधि जयकुमार यादव,माले के पवना पंचायत सचिव भोला यादव,पंचायत समिति सदस्य विष्णु मोहन,देवंती देवी,भूषण यादव,विमल यादव,ब्लॉक कमिटी सदस्य दंसई राम,बड़गांव मुखिया उपेंद्र सिंह यादव,जगदीश चौरसिया,जगदीश पाल,भुलेटन पासवान,बिनोद चौधरी,इनौस के युवा नेता राकेश कुमार,संजय साजन और आनंद कुमार उपस्थित थे।