टीम अभिमन्यू के संरक्षक अभिमन्यू यादव पहुँचे भेडरी

राजद नेता स्व० रवि यादव के परिजन से मिलने पहुँचे अभिमन्यू यादव

रवि यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी को ले करेंगे वरीय अधिकारी से बात

गड़हनी:-प्रखंड के इचरी पंचायत के भेडरी गाँव के युवा राजद नेता स्व० रवि यादव के परिजन से टीम अभिमन्यू के संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव के पुत्र अभिमन्यू यादव भेडरी पहुँचे।भेडरी पहुचकर अभिमन्यू यादव मृतक राजद नेता रवि यादव के परिजन से मिलकर न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद करने की बात कहीं।

रवि यादव के तैलचित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रधांजलि व्यक्त की।उन्होंने कहा कि रवि यादव एक नेक दिल के इंसान थे,उनकी क्षति को पूर्ति नहीं की जा सकती है।रवि यादव को इंसाफ जरूर मिलेगा।हत्यारों की गिरफ्तारी हो इसके लिए उच्च स्तरीय वरीय पदाधिकारीयों से बात की जाएगी।ज्ञात हो कि 24 दिसम्बर 2020 को राजद नेता रवि यादव का शव रामडीहरा में मिला था,अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी थी।महीनों बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार गहरे सदमें में हैं।

पीड़ित परिवार ने अभिमन्यू यादव से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।मौके पर यादव राजीव सिंह,मुकेश कुमार, रामलखन, शिवम,रितेश,अरुण मोरसिया,प्रमोद यादव,दीपक यादव,विद्याभूषण,हलचल यादव,जयशंकर,बिमलेश कुमार,मिथिलेश कुमार,मोहन राम समिति सदस्य,रंजन,परमा,अक्षय लाल जाप अध्यक्ष उदवंतनगर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275