शहादत दिवस: शहीद रमेश रंजन द्वार का विधायक लोहिया ने किया लोकार्पण

 

राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर(भोजपुर) शहीद रमेश रंजन की प्रथम शहादत दिवस मनाई गयी। इस दौरान तोरण द्वार का लोकार्पण किया गया। इसको लेकर जगदीशपुर प्रखण्ड अंतर्गत देवटोला में शहादत समारोह का आयोजन किया गया।आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया रहे। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सबसे पहले विधायक लोहिया ने शहीद रमेश रंजन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

मौके पर अन्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आरा-मोहनिया एनएच थर्टी पथ पर देव टोला गांव जाने वाले रास्ते पर शहीद रमेश रंजन द्वार का विधायक लोहिया ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके पूर्व वाराणसी के संत पंडित द्वारा मंत्र उच्चारण के बीच पूजा पाठ की गई। इस मौके पर पंकज कुमार मंटू, गयानाथ सिंह, सुरेश पहलवान, दिनेश सिंह, हरिचरण यादव, मुन्ना सिंह, जगदीश सिंह, रमेश यादव, अशोक यादव, प्रेमचंद यादव, कमलेश यादव, धनजी यादव व रामायण सिंह सहित धन लाल सिंह अन्य मौजूद थे।

शहीद मरते नहीं, बल्कि अमर होते है: विधायक

शहीद रमेश रंजन द्वार के उद्घाटन के बाद संबोधित करते हुए विधायक लोहिया ने कहा की शहीद कभी मरते नहीं हैं, वे तो अमर होते हैं। रमेश रंजन देश के लिए शहीद हुए हैं। भोजपुर जिला के साथ-साथ क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस दौरान विधायक ने शहीद के पिता रिटायर सब इस्पेक्टर राधा मोहन सिंह व परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि शहीद रमेश रंजन के नाम से पुस्तकालय व स्मारक जल्द बनेगा। वही शहीद के पिता ने बताया कि जल्दी ही खेल मैदान के लिए सरकार को जमीन रजिस्ट्री करेंगे। साथ ही हाईवे 30 से देवटोला पहुँच पथ का नामकरण के लिए बिहार सरकार को पत्र लिखे हैं। वही देवटोला का प्राथमिक विद्यालय शहीद रमेश रंजन के नाम पर नामकरण कर दिया गया है।

आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे रमेश रंजन

गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर के बारामूल इलाके में पिछले वर्ष 5 फरवरी को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों से लोहा लेते हुए रमेश रंजन शहीद हो गए थे। उन्होंने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराने के साथ-साथ एक को घायल कर दिए थे। वे सीआरपीएफ के 73वी बटालियन में तैनात थे। उनका प्रथम शहादत दिवस पूरा भोजपुर ने याद किया। साथ ही लोगो ने सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म से श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद रमेश रंजन का पैतृक गांव प्रखंड के देव टोला है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275