
सोलह अवैध बालू लदे ट्रक जब्त
रूपेश कुमार/कोईलवर:-चांदी थाना क्षेत्र के नासरीगंज छपरा फोरलेन मार्ग से खनन पदाधिकारी व एसडीओ ने अवैध बालू लदे सोलह ट्रक को जब्त कर कानूनी कारवाई शुरू कर दिया है।पुलिस व खनन के इस कारवाई से अवैध बालू लदे वाहन चालकों मे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
आपको बता दें कि अवैध खनन माफियाओं मे हड़कंप मचा हुआ है जो कि कोईलवर पुलिसकर्मियों ने भी महादेव चक सोन नदी में दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली का हवा निकाल दिया जिससे हड़कंप मचा हुआ था।छापेमारी मे खनन पदाधिकारी, चांदी पुलिस, एसडीओ सहित अन्य पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।