चेन्नई में फंसे मजदूरों को की मदद लक्ष्मण कुमार झा ने
संवाददाता कुणाल ठाकुर,सुपौल
सुपौल :-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण लॉक डाउन सुपौल सहरसा के कई मजदूरों को बिहार किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह कोशी संगठन प्रभारी लक्ष्मण कुमार झा ने सहरसा सुपौल के कई मजदूर जो चेन्नई में फंसे हुए हैँ

जो काफी परेशानी में और खाने पीने के लिए पैसा नहीं था तो लक्ष्मण कुमार झा ने बताया कि मुझे चेन्नई से फोन आया था जहां सुपौल सहरसा के कई मजदूर वहां फंसे हुए थे और वह खाने पीने कि उनके पास सामग्री नहीं थी तो हमने उनको एक छोटा सा मदद 5100 रुपए उन मजदूरों के उसके अकाउंट में भेज दिया और उसको आश्वासन दिया हमारे से जितनी मदद होगी हम आप लोगों को करेंगे
