
बीएसएनएल एक्सचेंज में लाखों मूल्य की बैट्री चोरी
एहराज़ अहमद/सहार:- स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर स्थित दूरभाष केंद्र बीएसएनएल एक्सचेंज से चोरों ने बैट्री चोरी कर ले भागे। बुधवार देर रात्रि बीएसएनएल एक्सचेंज से बड़े सोलर बैट्री समेत कुल 25 बैटरियों को चोर दूरभाष केंद्र से ले भागे। जानकारी के अनुसार लगभग एक लाख पचासी हजार मूल्य के बैट्री की बताई जाती है।
ज्ञात हो की दूरभाष केंद्र प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित है जहां गृह रक्षा वाहिनी के पुलिस कर्मियों द्वारा रात्रि प्रहरी का कार्य देखा जाता है। फिलहाल दूरभाष केंद्र दो कर्मियों के सहारे चलता है जिसमें सहायक टेक्नीशियन सुरेंद्र सिंह एवं केबल ज्वाइंटर सुरेंद्र प्रसाद हैं।
दूरभाष केंद्र के बाहर वर्षों पहले लगा एकमात्र सीसीटीवी कैमरा है जो अब वर्षो से खराब पड़ा है। इस संबंध में सहायक तकनीकी कर्मी सुरेंद्र सिंह ने इसकी लिखित आवेदन स्थानीय पुलिस को दी है।