
लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में जीयर स्वामी ने श्रद्धालुओं को दी दीक्षा
● 82 महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने ग्रहण की दीक्षा
● 50 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर)। बाबू वीर कुंवर सिंह की नगरी जगदीशपुर में बहर्षि मां काली मंदिर के जीर्णोद्धार में चल रहे लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के अंतिम दिन त्रिदंडी स्वामी के परम शिष्य जीयर स्वामी जी महाराज ने यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं को सामूहिक रूप से दीक्षा दिया। इस दौरान 82 महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने दीक्षा ग्रहण की। जीयर स्वामी ने श्रद्धालुओं को शंख चक्र देकर उनके सिर पर हाथ रख उन्हें मंत्र से दीक्षा किया व पूजा-पाठ और गुरु की कृपा के माध्यम से भगवान की प्राप्ति का मार्ग बताया।
महायज्ञ के अंतिम दिन यज्ञ समिति द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें 50 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। संयोजक मिथलेश कुशवाहा, अध्यक्ष राजू बाबा, उपाध्यक्ष मुन्ना चौधरी, सचिव मिलिन्द चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी, अमित कुमार उर्फ मुन्ना, शिक्षक आलोक भारद्वाज, उपाध्यक्ष आकाश कुमार, रविन्द्र चौधरी, नारायण सिंह, ललन सिंह, सत्येन्द्र सिंह, सतीश सिंह, श्री भगवान, नंद जी बाबा, पिंटू सोनी, मोनु निराला, कुमार आनंद, कुंदन चौबे, रवि गुप्ता व मोहित राज सहित सभी सदस्यों ने यज्ञ को सफल बनाने में योगदान दिया।
यज्ञ में नगर पंचायत का रहा योगदान
सात दिवसीय आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक नगर पंचायत जगदीशपुर का सराहनीय योगदान रहा। नप प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव के देखरेख में यज्ञस्थल पर साफ सफाई का उत्तम व्यवस्था रहा। इसके साथ ही नप द्वारा यज्ञ में सीसीटीवी व एलईडी स्क्रीन लगाया गया था, ताकि विधि व्यवस्था अच्छा बना रहे। यज्ञसमिति ने नप के प्रभारी मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षदगण व कर्मचारियों को सराहनीय योगदान देने के लिए आभार प्रकट किया।