लज्जा किसी भी राष्ट्र की होती है उत्तम संपत्ति: जीयर स्वामी

 

● प्रवचन में विभिन्न प्रसंगों को सुनकर भावविभोर हुए श्रद्धालु

● पूर्णाहुति के साथ लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का समापन

● उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धा व आस्था के बीच माहौल रहा भक्तिमय

राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर)। श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि दान दुर्गति का नाश करता है व समय परिस्थिति अनुकूलता के साथ दिया गया दान सात्विक दान कहलाता है। ये बाते बुधवार को जगदीशपुर नगर में बहर्षि मां काली मंदिर के जीर्णोद्धार में चल रहे श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में अंतिम दिन दान के महत्व पर प्रवचन करते हुए श्रोताओं से जीयर स्वामी ने कही। स्वामी ने आगे प्रवचन करते हुए श्रोताओं से कहा कि हमें अपने जीवन में अवश्य दान करना चाहिए।

लेकिन, यह भी देखना चाहिए कि हम जिस व्यक्ति को दान दे रहे है वह कैसा है, जिस समय पर दान कर रहे हैं, व समय ठीक है कि नहीं है। स्वामी ने कहा कि लज्जा किसी भी राष्ट्र की उत्तम संपत्ति होती है। इसलिए नारियों को मर्यादा में रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए। अगर लज्जा समाप्त हो गया, सर्वसमाप्त हो गया तो राष्ट्र की उन्नति नहीं अवनति होती है, दुर्गति होती हैं। इसलिए स्वामी जी ने दान व लज्जा पर यज्ञ के अंतिम दिन विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि धर्म का कार्य करना चाहिए, दान देना चाहिए व अपने अनुकूल कार्य करना चाहिए। बुधवार को भी यज्ञ का शुरुआत महाआरती से की गयी। इसमें महिला-पुरुष श्रद्धालु एकाग्रचित्त ईश्वर के ध्यान में मग्न होकर भक्ति रूपी समंदर में गोता लगाते रहे। महाआरती के बाद चरित्रवन बक्सर समाधिस्थल के पीठाधीश्वर श्री अयोध्या नाथ स्वामी जी महाराज, प्रयागराज व अयोध्या से आए श्री बैकुंठ नाथ स्वामी जी महाराज व मुक्तिनाथ स्वामी जी महाराज का प्रवचन श्रद्धालुओं ने सुना। प्रवचन में विभिन्न प्रसंगों को सुनकर श्रद्धालु काफी भावविभोर हुए।

अंतिदिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने सर रौनक

श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का बुधवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। यज्ञ के अंतिमदिन भी श्रद्धा व आस्था के बीच भक्तिमय माहौल रहा। उत्साह व उमंग के बीच महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ से दिनभर रौनक बनी रही। महायज्ञ मंडप का परिक्रमा करने व माता रानी का पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वैदिक मंत्रों की गूंज के बीच महायज्ञ स्थल का उतस्वी नजारा देखते ही बन रहा था। यज्ञ की पूर्णाहुति पर दूर दराज से आए हजारों लोगों ने आहुति देकर आत्म कल्याण व विश्व शांति की कामना की।

लगा रहा स्वामी जी से मिलने वालों का तांता

महायज्ञ के अंतिम दिन जीयर स्वामी से मिलकर आशीर्वाद पाने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दिनेश कुमार राय व जगदीशपुर एसडीएम सीमा कुमारी ने स्वामी जी से मिल कर आशीर्वाद लिया तो जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने भी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी जी महाराज की एक झलक पाने तथा उनका दिव्य उपदेश एवं प्रवचन सुनने को व्याकुल रहे। सुबह से ही देर रात तक आम से खास लोग सभी हाथ जोड़े स्वामी जी के दर्शन के लिए खड़े दिखे। यज्ञ में आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की व्यवस्था की, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो सके।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275